[ad_1]

सीएम पुष्कर सिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विस्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति को जल्द लागू किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को आगामी कैनिबेट में नीति का प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा जौलीग्रांट, पंतनगर और नैनी-सैनी एयरपोर्ट में विमानों की लाइट लैंडिंग के लिए कार्ययोजना बनाई जाए।
बुधवार को सचिवालय में सीएम धामी ने उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) की दूसरी बोर्ड बैठक ली। सीएम ने कहा, अवस्थापना विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए नीतिगत मामलों को छोड़कर शेष विषयों पर विभागीय स्तर पर निर्णय लेकर निस्तारण किया जाए। साथ ही यूआईआईडीबी के अधीन संचालित होने वाली योजनाओं में तेजी लाई जाए।
Uttarakhand: सरकार की नई व्यवस्था- अब बायोमीट्रिक से मिलेगी समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति
उन्हेंने बोर्ड के कार्य संचालन के लिए स्वीकृत पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने कहा, पहले लोक महत्व व तात्कालिक योजनाओं पर ध्यान दिया जाए। चारधाम की भांति मानसखंड मंदिर शृंखलाओं के सौंदर्यीकरण की योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा, मानसखंड मंदिर माला मिशन पूरा होने पर प्रदेश में वर्षभर पर्यटकों का बड़ी संख्या में आवागमन होगा।
[ad_2]
Source link