Uttarakhand: प्रदेश में आपदा से यूजी में अब ऑफलाइन दाखिले, आदेश जारी, जानें कब तक ले सकते हैं दाखिला

[ad_1]

Online admission in UG due to disaster in Uttarakhand date extended read more Update in hindi

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रदेश में समर्थ पोर्टल या सीयूईटी की वजह से दाखिला न ले पाने वाले छात्रों को सरकार ने राहत दी है। आपदा की वजह से उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य विश्वविद्यालयों व उनके संबद्ध कॉलेजों में दाखिले की अंतिम तिथि 26 अगस्त तक बढ़ा दी है।

निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. सीडी सूंठा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिला न ले पाने वाले छात्र अब अपने पसंदीदा कॉलेज में ऑफलाइन दाखिला ले सकते हैं। इनकी पूरी दाखिला प्रक्रिया कॉलेज के स्तर से मेरिट आदि के माध्यम से होगी। कॉलेज में ही पंजीकरण होगा।

90 हजार छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराएं

प्रो. सूंठा के आदेश के मुताबिक, जो छात्र आपदा या अन्य वजह से दाखिलों से वंचित रह गए हैं, वे 26 अगस्त तक छात्र दाखिला ले सकते हैं। राज्य सरकार ने इस साल अल्मोड़ा विवि, कुमाऊं विवि व श्रीदेव सुमन विवि और इनके संबद्ध कॉलेजों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिले किए। इसके तहत करीब 90 हजार छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराएं।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: छह सितंबर से हो सकता है विस का मानसून सत्र, 24 अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक में होगा निर्णय

इसके बाद कई बार समर्थ पोर्टल से पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई थी। अब सरकार पीजी के दाखिले भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से शुरू करने जा रही है। इसके लिए राज्य विश्वविद्यालयों में यूजी अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *