Uttarakhand: प्रदेश में 380 विशेष शिक्षकों की होगी भर्ती, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की ओर से जारी किए गए आदेश

[ad_1]

Teachers recruited 380 special teachers will be recruited in  Uttarakhand news in hindi

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : amar ujala

विस्तार

प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के तहत विशेष शिक्षा के 380 सहायक अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बंदना गबर्याल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। पौड़ी जिलें में सबसे अधिक 60 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: ऋषिकेश से केदारनाथ तक के पौराणिक मार्ग पर कर सकेंगे ट्रैकिंग, स्वामी विवेकानंद ने भी की पदयात्रा

आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के तहत सहायक अध्यापक के आस्थगित रखे गए 3246 पदों में से विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के 380 पदों को पुनर्जीवित कतरे हुए नियुक्ति की कार्यवाही शुरू की जाए।

इसके तहत पौड़ी में 60, चमोली में 36, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 36, उत्तरकाशी में 24, देहरादून में 24, हरिद्वार में 24, नैनीताल में 32, अल्मोड़ा में 44, बागेश्वर में 12, चंपावत में 16, पिथौरागढ़ में 32 और ऊधमसिं नगर में 28 पदों पर नियुक्ति के आदेश दिए गए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *