Uttarakhand: बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों के वजीफे को वित्त की मंजूरी, पढ़ें पूरी योजना

[ad_1]

Finance approved for the stipend of students who score 90 percent in board exams Uttarakhand news in hindi

छात्रवृत्ति
– फोटो : istock

विस्तार

उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार हर महीने एक से दो हजार रुपये छात्रवृत्ति देगी। वित्त विभाग से इसकी मंजूरी मिल गई है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने और ड्रॉप आउट को कम करने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुरू की जा रही है।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक कक्षा छह के छात्र-छात्राओं को 600 रुपये, कक्षा सातवीं के छात्र-छात्राओं को 700 रुपये, आठवीं के छात्र-छात्राओं को 800 रुपये और नौंवी कक्षा के छात्र-छात्राओं को 900 रुपये हर महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए इन छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली जाएगी।

बजट में करीब 70 करोड़ रुपये की व्यवस्था

परीक्षा के आधार पर मेरिट में आने वाले 10 प्रतिशत छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी तरह 11 वीं के छात्र-छात्राओं को भी परीक्षा के आधार पर मेरिट में आने पर छात्रवृत्ति दी जाएगी। उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं केछात्र-छात्राओं का बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। शिक्षा महानिदेशक ने कहा इसके लिए बजट में करीब 70 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें…Dehradun: एम्स से डिस्चार्ज होते ही आरोपी कोच गिरफ्तार, प्रशिक्षु खिलाड़ियों से अश्लील हरकतें करने का लगा आरोप

प्रदेश के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद योजना को वित्त विभाग की मंजूरी मिल गई है। अब प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा, जिसके शासनादेश के बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलने लगेगा। – बंशीधर तिवारी, शिक्षा महानिदेशक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *