Uttarakhand: भाजपा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी कार्यकर्ताओं से करेंगे वर्चुअल संवाद, होंगे कई कार्यक्रम

[ad_1]

Uttarakhand: BJP foundation day will be celebrated as Social Justice Week PM Modi will interact with co worker

पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार

उत्तराखंड में भाजपा छह अप्रैल को स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस दिन होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में वक्ता के रूप में प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी आंबेडकर जयंती तक सामाजिक सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है।

पार्टी मुख्यालय समेत सभी जिला कार्यालयों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ पार्टी की स्थापना से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, पार्टी की गौरवशाली विकास यात्रा तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। प्रत्येक बूथ स्तर पन्ना समितियों व कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का झंडा लगाकर पीएम का भाषण सुना जाएगा। विभिन्न स्थानों पर कमल निशान चिन्ह की वॉल पेंटिंग होगी।

Uttarakhand: ड्रोन नीति का खाका तैयार, पांच हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, पढ़ें क्या होगा खास

पार्टी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि चार से 14 अप्रैल सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा जनता के मध्य की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *