[ad_1]

ग्लेशियर
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
विस्तार
पिंडारी ग्लेशियर में भारी बर्फबारी में विदेशी ट्रैकरों का दल फंसा हुआ है। उनका राशन और अन्य सामान बर्फ में दबने की सूचना है। ट्रैकरों से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से संपर्क टूटा हुआ है। इस दल में दो भारतीय गाइड और आठ महिलाओं समेत 14 अमरीकी पर्वतारोही शामिल हैं। ट्रैकरों के फंसने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया है। राहत सामग्री लेकर टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है। दल के सभी सुरक्षित बताए गए हैं।
दो भारतीय गाइड और 14 विदेशी ट्रैकरों का दल पिंडारी ग्लेशियर की ट्रैकिंग पर गया है। तीन अप्रैल को दल वन विभाग की अंतिम चेक पोस्ट जैंकुनी में पंजीकरण कराकर आगे बढ़ा। मौसम खराब होने के चलते दल को कुछ दिन तक खाती गांव में रुकना पड़ा था।
ग्लेशियर रेंज के रेंजर शंकर दत्त पांडेय ने बताया कि दल को पिंडारी ग्लेशियर पार करते हुए मुनस्यारी जाना है। 17 अप्रैल तक दल के जीरो प्वाइंट में होने की सूचना थी। इसके बाद दल आगे बढ़ा तो मौसम खराब होने लगा। शुक्रवार तड़के पिंडारी ग्लेशियर में भारी बर्फबारी होने और दल के जीरो प्वाइंट से पांच किमी की दूरी पर फंसने की सूचना मिली।
कपकोट की एसडीएम मोनिका ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ट्रैकरों के सुरक्षित होने की सूचना मिली थी। सुबह 8:30 बजे के बाद से उनकी लोकेशन की जानकारी नहीं मिली है। एसडीआरएफ के पांच जवान, राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम राहत सामग्री लेकर ग्लेशियर की ओर रवाना कर दी गई है।
ये लोग फंसे हैं
बर्फबारी में फंसे लोगों में दो भारतीय गाइड बेंगलुरू निवासी प्राणेश और कालाढूंगी निवासी गौरव पंत और आठ महिलाओं समेत 14 अमेरिकी पर्वतारोही शामिल हैं। इनमें सारा मार्टिन, एडन ग्लेमेनकोहन, एलिसन माये, बेटंन राइट, कैटलिन पाइपर, विलियम कार्टर, कोन्नोर व्हाइट, एलिस डिलिसिया, एमिली सर्मिंटो, लाइन पिकेल, लिली व्हीलर, लोगान मोया, सैम्युअल क्लोसवर्थी और टेलर जॉय पेंजुनेन शामिल हैं।
[ad_2]
Source link