[ad_1]
हालांकि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुख्य पर्यटन स्थलों पर पुलिस के जवान तैनात रहे। रविवार को पर्यटन स्थलों पर भीड़ होने से पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों की चांदी रही। सीजन को ध्यान में रखते हुए कारोबारियों ने खास तैयारियां की है। दुकान में रंग रोगन के साथ सैलानियों के बैठने और होटल की व्यवस्था की गई है।
गुच्चू पानी के दुकानदार राजीव गुरुंग ने बताया कि वीकेंड पर उम्मीद से ज्यादा कारोबार हुआ। गुच्चू पानी की सड़क संकरी होने के चलते वीकेंड पर अकसर जाम की समस्या बनी रहती है। रविवार को भी करीब आधे घंटे का जाम लगा। ऐसा ही हाल सहस्त्रधारा का भी रहा।
सहस्त्रधारा पहुंचने से पहले पर्यटकों को कुछ देर जाम में ही बीताना पड़ा। जबकि मालदेवता नदी के दोनों छोर पर पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिला।
मालदेवता के दुकानदार अरविंद रावत ने बताया कि रविवार को काम अच्छा हुआ। सुबह से लेकर देर शाम तक पर्यटक मौजूद रहे।
पर्यटन स्थल फुल होने का असर शहर के चौक चौराहनों पर भी दिखा। मसूरी डाइवर्जन, जाखन, एस्लेहॉल, धर्मपुर चौक से लेकर रिस्पना पुल पर कई बार वाहनों की लंबी लाइन लगी।
[ad_2]
Source link