[ad_1]
विस्तार
बेरोजगारी को लेकर विपक्ष लगातार तल्ख तेवर दिखा रहा है। इस बीच बुधवार को गैरसैंण बजट सत्र में खाली पड़े सरकारी पदों का आंकड़ा भी सामने आ गया। सरकार का दावा है कि इन पदों पर भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
राज्य लोक सेवा आयोग के अलावा अब सरकार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भी नए सिरे से जिम्मेदारी देने की तैयारी में है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कुल स्वीकृत 2,57,940 पदों में से 68,586 पद खाली हैं।
श्रेणीवार स्वीकृत व खाली पदों की संख्या
श्रेणी स्वीकृत पद खाली पद
क 9,636- 4,199
ख 13,622 4826
ग 1,68,672 48,706
घ- 66,010 10,855
कुल- 2,57,940 68,586
[ad_2]
Source link