[ad_1]

तबादले
– फोटो : सांकेतिक फोटो
विस्तार
उत्तराखंड वन विभाग में एक एपीसीसीएफ व एसीसीएफ सहित सात आईएफएस के तबादले कर दिए गए हैं। अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस सुबुद्धि को वन विकास निगम का प्रभारी प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
वहीं, चकराता वन प्रभाग के तहत कनासर रेंज में अवैध रूप से काटे गए पेड़ों के मामले में डीएफओ उप वन संरक्षक कल्याणी को प्रभाग से हटाते हुए वन मुख्यालय अटैच किया गया है। इस संबंध शुक्रवार देर शाम शासन स्तर पर आदेश जारी किए गए हैं।
Uttarakhand High Court: जोशीमठ भू-धंसाव मामले में हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव को पेश होने के निर्देश
वन विकास निगम में 31 अगस्त को केएम राव प्रबंध निदेशक पद से रिटायर हुए हैं। इसके बाद खाली हुई कुर्सी वरिष्ठ आईएफएस एसएस सुबुद्धि को सौंपी गई है। वे राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशक के पद पर भी रहेंगे।
इधर, अवैध कटान मामले में आखिरकार डीएफओ चकराता कल्याणी को भी हटाकर मुख्यालय अटैच किया गया है। उनकी जगह डीएफओ अपर यमुना डिवीजन बड़कोट मयंक शेखर झा को चकराता का डीएफओ बनाया गया है।
[ad_2]
Source link