[ad_1]

सीएम पुष्कर सिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विस्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड कूड़े से कमाई की दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को वेस्ट टू वेल्थ और वेस्ट टू एनर्जी की दिशा में काम करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को दिनचर्या से बाहर करने की दिशा में सबको सामूहिक रूप से अधिक गंभीर होने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार को आईटी पार्क स्थित गौरा देवी पर्यावरण भवन में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से आयोजित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने राज्य की पहली वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, काशीपुर इकाई का वर्चुअल और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर आधारित लघु फिल्म का लोकार्पण किया।
सीएम धामी ने कहा कि आज घरों, उद्योगों, होटलों, रेस्टोरेंट, प्रतिष्ठानों से निकलने वाला प्लास्टिक वेस्ट हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। इस चुनौती से निपटने के लिए हमें आधुनिक तकनीक से प्लास्टिक कचरे के रिसाइक्लिंग की दिशा में आगे बढ़ना होगा।
[ad_2]
Source link