[ad_1]

वोटर चेतना महाअभियान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा राज्य की सीमा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों में मतदाताओं की बढ़ोतरी की जांच करेगी। यदि यह बढ़ोतरी अप्रत्याशित होगी, तो चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की जाएगी। वोटर चेतना महा अभियान के तहत गढ़वाल संभाग की टोली समिति की कार्यशाला में यह निर्णय लिया गया।
कार्यशाला में महा अभियान से जुड़े पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे मतदाता सूचियों का बारीकी अध्ययन करें और यदि कोई मतदाता किसी कारण से किसी अन्य जगह चला गया है तो उसका नाम सूची से हटाया जाए। कार्यशाला में पार्टी पदाधिकारियों व टोली समिति के सदस्यों को चुनाव आयोग द्वारा नए मतदाता बनाने, मतदाता सूची से नाम हटाने और पता बदलवाने से संबंधित फार्म की भी जानकारी दी गई।
Uttarakhand: भू धंसाव की चपेट में आए यमकेश्वर ब्लॉक के कई गांव, घर छोड़ने के लिए मजबूर हुए ग्रामीण
सुभाष रोड स्थित एक होटल में हुई कार्यशाला में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि महा अभियान में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाला एक भी युवा मतदाता बनने से नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने का लक्ष्य बनाया है। उन्होंने कहा, वोटर चेतना महाअभियान की समिति घर-घर जाएगी।
[ad_2]
Source link