[ad_1]

देहराउून
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड में शहरों पर आबादी का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इसे कम करने के लिए सरकार ने सुनियोजित विकास की योजनाएं तैयार की हैं, जिन पर आने वाले वर्षों में काम किया जाएगा। वहीं, मलिन बस्तियों के पुनर्वास के लिए इस बार सरकार ने 25 करोड़ रुपये देने का एलान किया है।
सरकार ने माना है कि शहरों का दबाव कम करने के लिए शहरों के मास्टर प्लान बनाने, ग्रीन फील्ड-ब्राउन फील्ड शहरों की स्थापना व निर्माण करने, हरिद्वार को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने, ऋषिकेश को योग नगरी के रूप में विकसित करने, ऋषिकेश के एकीकृत विकास के लिए वाह्य सहायतित परियोजना, हरिद्वार हेलीपैड के लिए जमीन खरीद, मेट्रो रेल का निर्माण, रैन बसेरों का संचालन और निराश्रित पशुओं के लिए आश्रय निर्माण व संचालन की योजनाएं बनाई गई हैं। आने वाले वर्षों में इन पर काम होगा, जिससे दबाव काफी कम होगा।
वहीं, मलिन बस्तियों के पुनर्वास को 25 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। श्वान पशु बंध्याकरण के लिए एबीसी कैंपसल का निर्माण व संचालन होगा, जिसके लिए तीन करोड़, रैन बसेरों के निर्माण के लिए एक करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है।
[ad_2]
Source link