Uttarakhand Budget 2023 Live: वित्त मंत्री ने पेश किया 77407 करोड़ का बजट, युवा शक्ति पर किया विशेष फोकस

[ad_1]

04:00 PM, 15-Mar-2023

  • अनुसूचित जनजाति के छात्रों को मिलेंगी फ्री किताबें
  • केंद्र के सहयोग से 16 राजकीय आश्रम पद्धति स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं

03:38 PM, 15-Mar-2023

  • केंद्र के सहयोग से 16 राजकीय आश्रम पद्धति स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं
  • ओबीसी छात्राओं के लिए 1.9 करोड़

03:32 PM, 15-Mar-2023

  •  राज्य की योजनाएं गरीबों तक पहुंचाने का कर रहे काम।
  • अनुपूरक पोषाहार कराया जा रहा उपलब्ध

03:16 PM, 15-Mar-2023

  • अनुसूचित जनजाति के छात्रों को मिलेंगी फ्री किताबें
  • नवंबर माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाएगा।

03:08 PM, 15-Mar-2023

  • जोशीमठ भू-धंसाव क्षेत्र के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान।
  • स्वरोजगार, शिक्षा, कनेक्टिविटी, हेली कनेक्टिवटी, सौर ऊर्जा, युवा, खेती किसानी, पर्यटन पर जोर।

02:54 PM, 15-Mar-2023

सात बिंदुओं पर है बजट का फोकस

  • मानव पूंजी में निवेश पर जोर दिया गया।
  • समावेशी विकास के तहत अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना और नए अवसर का उपयोग करने के लिए प्लेटफॉर्म देना।
  • स्वास्थ्य सुविधाओं की सुविधा। 
  • पूंजीगत व्यय में सार्वजनिक संपत्ति का संवर्धन एव संरक्षण।
  • निर्बाध एवं सुरक्षित संयोजकता।
  • प्रोद्योगिक एवं आधुनिक विकास।
  • इकोलॉजी एवं इकोनॉमी में संतुलन।

02:38 PM, 15-Mar-2023

 77407 करोड़ का बजट का पेश

-वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट प्रोत्साहित करने वाला है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। वर्ष 2023 का उत्तराखंड सरकार के बजट में रोजगार, निवेश और पयर्टन पर फोकस किया गया है। कहा कि हम सुशासन की ओर बढ़ रहे हैं। इस बार जी-20 की मेजबानी मिली है। यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड में तीन संगोष्ठियां होंगी।

02:29 PM, 15-Mar-2023

बजट की बड़ी बातें 

  • लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए 50 हजार।
  • बजट में युवा शक्ति पर विशेष फोकस किया गया है।
  • मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान
  • भर्तियों में घोटाला करने वालों के खिलाफ कड़े कानून।
  • NCC कैडेट का भत्ता बढ़ाया।
  • पिछड़ी जातियों की छात्राओं के लिए एक करोड़ 90 लाख छात्रवृत्ति का प्रावधान।
  • 2025 तक राज्य को सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में काम।
  • जी-20 के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।
  • बालिका साइकिल योजना के लिए 15 करोड़ का प्रवाधान।
  • उत्तराखंड का युवा नौकरी करेगा नहीं बल्कि देगा।
  • स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान।

02:17 PM, 15-Mar-2023

उत्तराखंड का युवा नौकरी करेगा नहीं बल्कि देगा: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री प्रेमचंद ने कहा कि बजट में युवाओं पर खास फोकस किया गया है। अब प्रदेश का युवा नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनेगा। बजट में स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। 

02:15 PM, 15-Mar-2023

बजट में युवा शक्ति पर विशेष फोकस

वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जा रहे उत्तराखंड के बजट में युवा शक्ति पर विशेष फोकस किया गया है। प्रदेश सरकार ने सश्क्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया है। इसी दिशा में बजट को तैयार किया गया है। 

02:05 PM, 15-Mar-2023

गैरसैंण में धामी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश

गैरसैंण में धामी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए कहा कि उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में नंबर वन बनाएंगे। उन्होंने स्थानीय उत्पादों के निर्यात को सरकार की पहली प्राथमिकता बताया। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात कही गई।

01:46 PM, 15-Mar-2023

बजट से सीमांत गांवों का विकास तेज करने की जरूरत

धामी सरकार के बजट से सीमांत गांवों का विकास तेज करने की जरूरत है। चीन और नेपाल की सीमा से सटे उत्तराखंड के सीमांत गांव पलायन की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। केंद्र सरकार ने ऐसे गांवों की तस्वीर बदलने के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना शुरू की है, वहीं प्रदेश स्तर पर इसके लिए मुख्यमंत्री सीमांत गांव पर्यटन विकास योजना का खाका तैयार किया जा रहा है।

01:23 PM, 15-Mar-2023

बजट सबको प्रोत्साहित करने वाला: सीएम धामी

सीएम धामी ने कहा कि यह बजट प्रोत्साहित करने वाला है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर प्रदेश की जनता की कई उम्मीदें हैं, इसलिए जनता के सुझाव भी पूर्व में बजट में लिए गए थे। सीएम ने कहा कि बजट में रोजगार, निवेश और पयर्टन पर फोकस किया गया है। 

ये भी पढ़ें…Uttarakhand Economic Survey 2022-23: राज्य में बनेगा युवा आयोग, युवा नीति भी बनाएगी सरकार

12:43 PM, 15-Mar-2023

Uttarakhand Budget 2023 Live: वित्त मंत्री ने पेश किया 77407 करोड़ का बजट, युवा शक्ति पर किया विशेष फोकस

भराड़ीसैंण विधानसभा में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज बुधवार को वर्ष 2023 के लिए धामी सरकार का बजट पेश किया। इस वर्ष के लिए 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया गया है। बजट में सरकार ने कुछ विशेष क्षेत्र पर फोकस किया गया है। 

वित्त मंत्री ने कहा कि 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का बजट अहम भूमिका निभाएगा। सरकार ने राज्य के विकास से लिए जो भी प्राथमिकताएं तय की हैं, उनकी झलक बजट में दिखाई देगी। प्रदेश मंत्रिमंडल बजट प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका था। अब कल 16 मार्च को बजट पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित होगा और इसके साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी।

यानी सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट समावेशी है। और इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारी, श्रमिक और नौकरी-पेशा लोगों के लिए खास प्रावधान हैं। संवाद के जरिये जो सुझाव जनता से प्राप्त हुए हैं, उनमें से जो महत्वपूर्ण हैं, उन्हें बजट की घोषणाओं में शामिल करने का प्रयास किया गया है।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand Budget Session: एक अध्यादेश और छह विधेयक सदन में पेश, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पा

सशक्त उत्तराखंड की दिशा तय करेगा बजट

अग्रवाल के मुताबिक 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का बजट अहम भूमिका निभाएगा। सरकार ने राज्य के विकास से लिए जो भी प्राथमिकताएं तय की हैं, उनकी झलक बजट में दिखाई देगी। इस लिहाज से ग्रीष्मकालीन राजधानी में पेश होने जा रहे इस बजट के खास मायने हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *