Uttarakhand Cabinet: पहली बार…राजकीय एकल पुरुष कर्मचारी को बच्चा गोद लेने पर मिलेगा 180 दिन का अवकाश

[ad_1]

Uttarakhand Cabinet State single male employee will get 180 days child adoption leave

शिशु
– फोटो : सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार


प्रदेश सरकार अपने राजकीय सेवा के एकल पुरुष कर्मचारी को एक वर्ष से कम आयु का शिशु गोद लेने पर पहली बार 180 दिन का बाल दत्तक ग्रहण अवकाश देगी। दैनिक वेतन महिला कर्मचारियों को भी बाल्य देखभाल अवकाश मिलेगा। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त विभाग के विभिन्न अवकाशों से संबंधित पांच प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लगी।

1. बाल दत्तक ग्रहण अवकाशः एक साल से कम उम्र का शिशु गोद लेने पर प्रदेश सरकार में संविदा व आउटसोर्स पर तैनात महिला और एकल पुरुष कर्मचारियों को बाल दत्तक ग्रहण अवकाश मिलेगा। उनके लिए यह अवकाश 120 दिन का होगा।

2. सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगाः बाल दत्तक ग्रहण अवकाश सरकारी एकल पुरुष कर्मचारियों को भी मिलेगा। उनके लिए यह अवकाश 180 दिन का होगा। यह अवकाश एकल महिलाओं को पहले से मिल रहा है। पुरुष एकल कर्मचारियों को यह अवकाश केवल लड़का गोद लेने पर ही मिलेगा।

3. छह माह का मातृत्व अवकाशः प्रदेश की दैनिक वेतन महिला कर्मचारियों को भी सरकार छह माह का मातृत्व अवकाश देगी। आउटसोर्स और संविदा महिला कर्मचारियों को यह अवकाश पहले से मिल रहा था। पीआरडी की महिला कर्मचारियों को इसमें लाभ मिलेगा।

4. पितृत्व अवकाशः विभिन्न विभागों में तैनात संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को भी राजकीय कर्मचारियों की तरह 15 दिन का पितृत्व अवकाश मिलेगा।

5. बाल्य देखभाल अवकाशः संविदा-आउटसोर्स महिला कर्मचारियों को 15 दिन का बाल देखभाल अवकाश मिलेगा। एकल पुरुष को भी बाल देखभाल अवकाश मिलेगा।

Uttarakhand Cabinet: अंब्रेला एक्ट विधेयक को मंजूरी, अब राज्य विश्वविद्यालय खुद दे सकेंगे कॉलेजों को संबद्धता

किसी अन्य राज्य में संभवतः नहीं है ये सुविधाएं

वित्त विभाग का दावा है कि देश के किसी अन्य राज्य में संभवतः राजकीय, आउटसोर्स, संविदा कर्मचारियों के लिए अवकाश की ऐसी सुविधा नहीं है। आदेश लागू हो जाने के बाद कर्मचारी इसका लाभ उठा सकेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *