Uttarakhand Corona: तीन दिन में तीन गुना बढ़े संक्रमित, देहरादून में सबसे ज्यादा केस, 10 % पहुंची संक्रमण दर

[ad_1]

Uttarakhand Corona Update: 90 Patients Found and infection rate reached 10 percent

कोरोना वायरस की जांच (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock

विस्तार

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। तीन दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को 90 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 200 पहुंच गया है। इनमें 5 से 6 संक्रमित मरीज किसी अन्य बीमारी से ग्रसित होने से अस्पतालों में भर्ती है। बाकी मरीजों में संक्रमण मामूली होने से घर में इलाज लेकर ठीक हो रहे हैं।

22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा में बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु यात्रा में आएंगे। ऐसे में कोरोना संक्रमण रोकने की चुनौती बढ़ रहे हैं। प्रदेश में लगातार संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं। तीन दिन के भीतर ही प्रतिदिन संक्रमित मामले तीन गुना बढ़े हैं। वर्तमान में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं।

Covid mock drill: दून अस्पताल में स्वास्थ्य सचिव ने परखीं कोरोना से बचाव की तैयारियां, हुए ये इंतजाम

बुधवार को भी कुल 90 संक्रमितों में 55 देहरादून जिले के हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में 10, हरिद्वार में सात, टिहरी में सात, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर में एक-एक संक्रमित मिला है। संक्रमितों मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या 200 हो गई है। इसमें अधिकतर मरीज होम आईसोलेशन में रह कर ठीक हो रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *