[ad_1]
सबसे ज्यादा चकराता विधानसभा में अपग्रेड होंगे 20 पुल
वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य योजना के तहत देहरादून जिले के चकराता विधानसभा के अंतर्गत सबसे अधिक 20 पुलों को अपग्रेड करने की मंजूरी दी गई है। इसके लिए 156.80 लाख का बजट जारी किया गया है।
कुमाऊं क्षेत्र के कई पुलों का होगा उद्धार
नैनीताल विस क्षेत्र में दो पुलों के लिए 9.92 लाख रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर जिले के नानमकमत्ता, सितारगंज और खटीमा विधानसभा के अंतर्गत छह पुलों के लिए 56.65 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। पिथौरागढ़ के धारचूला, डीडीहाट और गंगोलीहाट में तीन पुलों के लिए 86.52 लाख रुपये, नैनीताल जिले के भीमताल विस क्षेत्र में सात पुलों के लिए 36.27 लाख रुपये, विस क्षेत्र अल्मोड़ा, सोमेश्वर, रानीखेत और सल्ट में तीन पुलों के लिए 49.68 लाख रुपये जारी किए गए हैं। चंपावत क्षेत्र के छह पुलों के सुधारीकरण के लिए 43.32 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें…Gangotri Dham: श्रद्धालुओं के लिए 22 अप्रैल को खुलेंगे धाम के कपाट, चैत्र नवरात्रि के पहले दिन हुई तिथि तय
चमोली जिले के 16 पुलों के लिए मिला बजट
चमोली जिले के कर्णप्रयाग विस क्षेत्र में नौ पुलों के लिए 94.48 लाख रुपये और थराली विस क्षेत्र में दो पुलों के लिए 77.39 लाख रुपये, बदरीनाथ विस क्षेत्र के अंतर्गत पांच पुलों के लिए 30.70 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
राज्य में बीते कुछ वर्षों में धार्मिक और पर्यटन गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। इससे सड़कों और पुलों पर भी अत्यधिक दबाव बढ़ा है। सेफ्टी ऑडिट के दौरान डिविजनों से मिले रिपोर्ट के आधार पर इन 207 पुलों को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया था। जिलों से मिले प्रस्तावों, विभागीय रिपोर्ट के आधार पर पुलों को अपग्रेड करने के लिए वित्तीय स्वीकृति दी जा रही है। – आरके सुधांशु, प्रमुख सचिव लोनिवि
[ad_2]
Source link