Uttarakhand News: जी-20 सम्मेलन के दौरान गुल नहीं होगी बिजली, 26 से 28 मार्च तक रामनगर में होगा सम्मेलन

[ad_1]

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जी-20 सम्मेलन के दौरान बिजली गुल नहीं होगी। इसके लिए पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (पिटकुल) ने रणनीति बना ली है। 26 से 28 मार्च तक नैनीताल जिले के रामनगर में जी-20 सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगाई गई है।

शनिवार को पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने जी-20 सम्मेलन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। सम्मेलन में देश विदेश से प्रतिनिधि आएंगे। ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।

विद्युत लाईनों एवं विद्युत उपकेंद्रों का परिचालन एवं अनुरक्षण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। जिससे उक्त अवधि में किसी प्रकार का विद्युत व्यवस्था उत्पन्न न हो। विद्युत उपकेंद्रों में समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी चार्ट बनाना सुनिश्चित करें।

कर्मचारियों के अवकाश पर रोक

सम्मेलन की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए 24 घंटे विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संबंधित कार्मिकों के अवकाश पर रोक लगाते हुए निर्देशित किया गया कि प्रबंध निदेशक की पूर्वानुमति से ही संबधित कार्मिकों का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। काशीपुर के अधीक्षण अभियंता पीके भाष्कर, अधिशासी अभियंता राकेश बिजल्वान ने तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 132 केवी उपकेंद्र रामनगर से संबंधित काशीपुर-रामनगर व रामनगर- कालागढ़ लाइन, ट्रांसफार्मर का परीक्षण कार्य किया गया है। इसके अलावा 132 केवी उपकेंद्र रामनगर में एक अतिरिक्त बैटरी बैंक व बैटरी चार्जर को अस्थायी रूप से आपातकाल स्थिति में बिजली आपूर्ति के लिए लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Uttarakhand News: एक अप्रैल से प्रदेश में पानी भी होगा महंगा, नौ से 15 फीसदी तक होगी बिल में बढ़ोतरी

विद्युत उपकेंद्र रामनगर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए अतिरिक्त सहायक अभियंता व अवर अभियंता की अस्थायी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में निदेशक परियोजना नीरज कुमार, महाप्रबंधक (वित्त) स्वतंत्र कुमार तोमर, मुख्य अभियंता कुमाऊं हितेंद्र सिंह ह्यांकी, अरूण कुमार सभरवाल, महाप्रबंधक अशोक कुमार जुयाल आदि मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *