[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में कार्यरत कई डिप्लोमा इंजीनियर्स 20 से 22 सालों से सुगम वाले सुगम तो दुर्गम वाले दुर्गम में सेवाएं दे रहे हैं। उत्तराखंड स्थानांतरण एक्ट 2017 में खामियां बताते हुए अब डिप्लोमा इंजीनियर्स ने इन्हें दूर करने की मांग मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु से की है।
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने इस संबंध में मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि स्थानांतरण एक्ट में व्याप्त विसंगतियों के कारण लोनिवि में कार्यरत सहायक अभियंता, कनिष्ठ और अपर सहायक अभियंताओं के स्थानांतरण नाम मात्र के ही हो पा रहे हैं। इसके कारण कई अभियंता 20 से अधिक वर्षों से सुगम वाले सुगम और दुर्गम वाले दुर्गम में ही सेवाएं देने को मजबूर हैं। इससे डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ से जुड़े कर्मचारियों में रोष है।
संघ के प्रांतीय महामंत्री छब्बील दास ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में विभाग के प्रमुख अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब शासन से गुहार लगाई गई है।
[ad_2]
Source link