Uttarakhand News: सेतु की निगाहों से गुजरेगी सरकार की हर नीति और योजना, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

[ad_1]

सीएम पुष्कर सिंह धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

केंद्र सरकार की तरह उत्तराखंड सरकार की भी हर नीति और हर योजना स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इंप्वारिंग ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड (सेतु) की निगाहों से होकर गुजरेगी। सेतु बनाने के लिए नियोजन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर दिया है।वित्त विभाग की हरी झंडी मिलते ही दो मार्च की प्रदेश मंत्रिमंडल बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

सचिव (नियोजन) मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, सेतु के संबंध में विभाग की ओर से वित्त विभाग को एक दौर का प्रस्तुतिकरण दिया जा चुका है। उत्तर प्रदेश इस योजना पर काम शुरू कर चुका है। सेतु बन जाने से यूपी के बाद उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का दूसरा राज्य बन जाएगा।

मुख्यमंत्री होंगे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पर मंथन

सेतु के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे जबकि उपाध्यक्ष पद पर अभी मंथन चल रहा है कि नीति आयोग की तर्ज पर विशेषज्ञ को बनाया जाए या राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए। संस्थान में एक पद सीईओ का होगा, जिस पर आउटसोर्स के माध्यम से एक विषय विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाएगी।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *