Uttarakhand News: 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को भी मिलेंगे टेबलेट, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

[ad_1]

Teachers above 57 years of age will also get tablets Uttarakhand news in hindi

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : amar ujala

विस्तार

शिक्षा विभाग में 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को भी टेबलेट दिए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 974 है। बीते दिनों शिक्षा विभाग में सरकारी स्कूलों के 2250 शिक्षकों को सरकार ने टेबलेट देना शुरू किया था।

टेबलेट खरीदने के लिए प्रत्येक शिक्षक को 10-10 हजार रुपये देना है। यह योजना समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही है, ताकि प्राइमरी के शिक्षक सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़कर पठन पाठन के साथ सरकार की शिक्षा योजनाओं के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़ सकें।

योजना के तहत केवल 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को टेबलेट नहीं देने के आदेश शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से दिए गए थे। समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी अपने आदेश में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा था कि 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को टेबलेट नहीं दिए जाएंगे। इस ओदश का शिक्षक संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा था। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्पष्ट किया की अब यह टेबलेट सभी शिक्षकों दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें…Ayurveda University:  कुलपति समेत तीन अधिकारियों को नोटिस भेजेगी विजिलेंस, करोड़ों के घोटाले में मुकदमा दर्ज

प्रांतीय चुनाव समिति के महामंत्री दिगंबर नेगी ने शिक्षा मंत्री की इस घोषणा पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि इस तरह से शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जाना उचित नहीं था। किसी शिक्षक की उम्र कितनी भी हो, काम तो सभी से समान रूप से लिया जाता है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *