Uttarakhand paper Leak: फरार भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत तीन आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित

[ad_1]

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जेई और एई परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल समेत तीन आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।  एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि संजय धारीवाल के अलावा अनुराग पांडे और डेविड नाम का आरोपी इसमें शामिल है। 

 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता (एई) और अवर अभियंता (जेई) की लिखित भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक के आरोपी अनुभाग अधिकारी और भाजपा नेता सहित तीन आरोपियों को एसआईटी ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। वहीं, आरोपी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल की तलाश में एसआईटी उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें…UKPSC Papers: पटवारी-जेई भर्ती परीक्षा में 56 नकलची अभ्यर्थियों की सूची जारी, आगामी परीक्षाओं में नहीं बैठेंगे

एई-जेई भर्ती परीक्षा मामले में खुलासा हुआ था कि संजीव कुमार ने ही 28 लाख रुपये लेकर संजीव चतुर्वेदी को प्रश्नपत्र दिया था। इसके बाद चतुर्वेदी ने ही शिक्षक राजपाल की सहायता से प्रश्नपत्र को बाजार में उतारा था। भाजपा नेता संजय धारीवाल अभी हत्थे नहीं चढ़ पाया है। एसआईटी उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापा मार रही है, मगर वह हाथ नहीं लग पाया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *