Uttarakhand Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए स्टार प्रचारक दिनेश अग्रवाल

[ad_1]

Uttarakhand Politics News Congress leader Dinesh Agarwal joins BJP Before election

दिनेश अग्रवाल भाजपा में शामिल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। वहीं, कांग्रेस ने भी अग्रवाल समेत अन्य नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव है, जिससे वहां रहना संभव नहीं था। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कामों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए।

रविवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दिनेश अग्रवाल ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेश बंसल, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार सीट से पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल की अगुवाई में अग्रवाल ने भाजपा की सदस्यता ली।

प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा, देश के विकास मिशन में योगदान और सहयोग देने के लिए कई दलों के लोग भाजपा में आ रहे हैं। जिस तरह का माहौल नजर आ रहा है और जो फीडबैक मिल रहा है। उससे पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को जमानत बचानी मुश्किल है। एक के बाद एक कांग्रेस के बड़े नेताओं के भाजपा में आना बताता है कि उत्तराखंड में कांग्रेस मुक्त अभियान सफल होने जा रहा है।

दिनेश अग्रवाल के कांग्रेस छोड़ने पर बोले हरीश रावत: कुछ तो मजबूरियां रही होंगी…यूं ही कोई बेवफा नहीं होता

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *