Uttarakhand Politics: हरीश रावत से मिले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, कांग्रेस में जाने की चर्चा, वीडियो वायरल

[ad_1]

Uttarakhand Politics Former MLA Rajkumar Thukral meets Harish Rawat talks about joining Congress video viral

गाड़ी में बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत से मिलते पूर्व विधायक ठुकराल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को लेकर एक बार फिर सियासी गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है। इसके पीछे की वजह देहरादून स्थित कांग्रेस भवन परिसर में ठुकराल की पूर्व सीएम हरीश रावत से मुलाकात होना है। कांग्रेस नेताओं से नजदीकियों के चलते ठुकराल के कांग्रेस में जाने की चर्चा है। हालांकि ठुकराल ने इससे आकस्मिक मुलाकात करार देते हुए कांग्रेस में जाने से इन्कार किया है। सियासी जानकार ठुकराल की कांग्रेस नेताओं से हो रहीं मुलाकातों को भविष्य में कांग्रेस में शामिल होने को लेकर माहौल बनाने के रूप में देख रहे हैं।

Uttarakhand: राज्य योजना आयोग समाप्त, अब SETU के हवाले नए उत्तराखंड का भविष्य, आदेश जारी, पढ़ें कैसे करेगा काम

पूर्व विधायक ठुकराल को सियासत का लंबा तजुर्बा है। वह तीन बार छात्र संघ अध्यक्ष, एक बार पालिकाध्यक्ष और दो बार विधायक रह चुके हैं। विधायक रहते वह कईं बार विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे थे। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था।

इसके बाद ठुकराल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और इस वजह से पार्टी ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया था। चुनाव परिणाम के कुछ महीनों तक शांत रहने के बाद वह राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हो गए। एक साल पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उसके बाद किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ से उनकी मुलाकात से सियासी पारा चढ़ा था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *