Uttarakhand Weather: धूप से हुई दिन की शुरुआत, कई जगहों पर छाया कोहरा, ठंडी हवाएं कर रही परेशान

[ad_1]

Uttarakhand Weather Forecast Update Today Fog in Plains and Cold Wave in Mountains

उत्तराखंड में मौसम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा है। सुबह और शाम ठंड हो रही है तो दोपहर में धूप निकल रही है। आज गुरुवार को राजधानी देहरादून समेत पहाड़ से मैदान तक दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई। हालांकि कुछ जगहों पर कोहरा छाया रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मौसम खुलता गया।

पहाड़ों की रानी मसूरी,धनोल्टी और कैम्पटी में मौसम साफ है। यहां दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई। यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में धुंध के बीच धूप निकली हुई हैं।

हरिद्वार में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। पछवादून और चकराता में मौसम साफ है। हल्की धूप निकली हुई है। विकासनगर में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और चकराता में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

कड़ाके की ठंड: जमे नीती घाटी के झरने और नदी, खूबसूरत वादियों का दीदार करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *