Uttarakhand Weather: बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

[ad_1]

उत्तराखंड में ठंड में हुआ इजाफा

उत्तराखंड में ठंड में हुआ इजाफा
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में ठंड लोगों की और कड़ी परीक्षा ले सकती है। मौसम विभाग ने यहां 24 घंटे में प्रचंड शीतलहर की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में रविवार को अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा।

New Year 2023: मसूरी-नैनीताल में जश्न मनाने उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, ट्रैफिक जाम ने कर दिया परेशान, तस्वीरें

वहीं मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक दोनों जिलों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने अपील की है कि इन दोनों जिलों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। 

बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी
चमोली जनपद में साल का पहला दिन ठंडक भरा रहा। दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित रुद्रनाथ, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे। वहीं औली में बर्फबारी न होने से पर्यटक मायूस रहे। 

जनपद में तापमान
बदरीनाथ- अधिकतम 7 डिग्री, न्यूनतम माइनस 4 डिग्री
औली- अधिकतम- 9 डिग्री, न्यूनतम माइनस दो डिग्री
जोशीमठ-अधिकतम 13 डिग्री, न्यूनतम माइनस 2 डिग्री
गोपेश्वर- अधिकतम 15 डिग्री, न्यूनतम 8 डिग्री

विस्तार

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में ठंड लोगों की और कड़ी परीक्षा ले सकती है। मौसम विभाग ने यहां 24 घंटे में प्रचंड शीतलहर की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में रविवार को अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा।

New Year 2023: मसूरी-नैनीताल में जश्न मनाने उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, ट्रैफिक जाम ने कर दिया परेशान, तस्वीरें

वहीं मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक दोनों जिलों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने अपील की है कि इन दोनों जिलों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *