Uttarkashi: जंगल की आग से जले तीन आवासीय मकान, अग्निकांड में सारा सामान हुआ स्वाहा

[ad_1]

जंगल की आग से जले तीन मकान

जंगल की आग से जले तीन मकान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तरकाशी के पुरोला में ब्लॉक मोरी में किराणू गांव के ओडाधार तोक में लगी जंगल की आग से तीन आवासीय मकान आग की भेंट चढ़ गए। इस अग्निकांड में मकानों में रखा सारा सामान जल गया। गनीमत रही कि अग्निकांड के दौरान मकानों में कोई रह नहीं रहा था। क्षति का आंकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

Uttarakhand Forest Fire: वनों की आग बुझाने के लिए मोर्चे पर उतरेगी NDRF, 50 जवानों को दी गई ट्रेनिंग

ब्लॉक मोरी के जंगलों में इन दिनों आग लगी हुई है। कुछ दिन पूर्व भी क्षेत्र में ग्रामीणों की ओर से तैयार किया गया एक मिश्रित जंगल आग की भेंट चढ़ गया था। वहीं मंगलवार शाम को बंगाण क्षेत्र के किराणू गांव की ओडधार तोक के जंगलों में आग भड़क गई थी जो यहां सेब के बगीचों तक पहुंच गई। आग से बगीचे में बने मोतीलाल, राजेश कुमार, विनोद कुमार, राजेंद्र व कपिल कुमार के आवासीय भवन आग की चपेट में आ गए। इन भवनों के परिवार सेब की फसल के दौरान रहते हैं।

काश्तकार यहां हर दो-तीन माह में बगीचों की देखभाल के लिए आते हैं। इसलिए यह परिवार अभी गांव से तीन किमी दूर अपने घरों में थे जिससे जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि भवनों में रखा सारा सामान जल गया। किराणू गांव निवासी सतीश चौहान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक वहां सारा सामान जल चुका था। नायब तहसीलदार जिनेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है। क्षति की सही जानकारी राजस्व विभाग की टीम के आने के बाद ही मिलेगी। उन्होंने बताया कि जंगलों में लगी आग से यहां अग्निकांड होने की सूचना है। डीएफओ सुबोध कुमार काला ने बताया कि यह सिविल सोयम का मामला है, रिजर्व फॉरेस्ट में कहीं भी आग नहीं है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *