Vaishali: भाई की बारात में आए हुए 14 वर्षीय लड़के की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में छाया मातम

[ad_1]

14 year old boy who had come to brother's wedding procession died in a road accident

14 वर्षीय लड़के की सड़क दुर्घटना में मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Vaishali: वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ पर अपने भाई के शादी में आए हुए 14 वर्षीय अनिकेत कुमार को स्कार्पियो ने रौंदा दिया। बताया जा रहा है कि वो मौसेरा भाई की शादी में झारखंड के धनबाद से वैशाली जिले के महुआ थाना अंतर्गत परमानंदपुर गांव आया हुआ था।

वैशाली में सड़क दुर्घटना का एक मामला सामने आया है। बता दें कि मौसेरे भाई की शादी में आए हुए एक 14 वर्षीय लड़के को कार ने रौंद डाला। मृतक महुआ मोड़ पर एक शादी हॉल में आया हुआ था। इस घटना के बाद से शादी के माहौल में मातम सा छा गया है। वहीं मौके पर चीख पुकार मच गई।

लोगों में आक्रोश

बताया जा रहा है कि लोगों ने हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम भी कर दिया, लेकिन मौके पर पहुंची सदर थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को शव सौंप दिया जाएगा। इधर, परिवारजन ने अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ एफआईआर भी सदर थाने में दर्ज करवाई है।

ठोकर मारकर कार चालक फरार

बता दें कि परिवारजन पहले मैरिज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरा को पुलिस से देखने की बात भी कह रहे हैं। वहीं मृतक के बारे में बताया गया है कि वो मैरिज हॉल के बाहर सड़क किनारे खड़ा था, इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो गया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *