Valentine’s day: सिर चढ़कर बोला इश्क का जादू, वैलेंटाइन डे पर खुलकर हुआ इजहार ए इश्क

[ad_1]

वेलेंटाइन डे पर कुछ ऐसे नजर आए युवा

वेलेंटाइन डे पर कुछ ऐसे नजर आए युवा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्यार करने वालों को कोई दीवाना कहता है तो कोई पागल, लेकिन वैलेंटाइन डे पर लव कपल्स ने इन सब बातों को नजरअंदाज कर हाल ए दिल बयां किया। कहीं चोरी छिपे, तो किसी ने खुलकर दिल की बात कह दी। कुछ दिल बेकरार ही रह गए, तो कुछ टूट गए। 

प्रख्यात गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना के गीत की यह लाइनें ‘हर तरफ आंधियां हैं नफरतों की मैं फिर भी, दिया हूं प्यार का हिम्मत से जल रहा हूं मैं’ प्रेम को परिभाषित करने के लिए काफी हैं। इसलिए वैलेंटाइन डे पर इश्क का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोला। इस दिन का युवा काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। मंगलवार को प्यार की रस्में पूरी करने के बाद दिल की बात कहने का समय आ गया था। 

सुबह से ही युवा मौके की तलाश और प्रेमी, प्रेयसी से मिलने का इंतजार कर रहे थे। किसी ने गिफ्ट पसंद किया, तो किसी ने फूलों की खरीदारी की। जिसे जहां मौका मिला, अपने दिल की बात कह डाली।  सुबह युवाओं ने गुलाबों की जमकर खरीदारी की। फूल विक्रेताओं ने जमकर लव कपल्स की जेब काटी। गुलाब का फूल मंगलवार को सौ रुपये तक बिका। आर्टीफीशियल फूलों की भी डिमांड रही। 

गिफ्ट गैलरियों पर सजे तरह-तरह के हाईटेक गिफ्ट भी युवाओं को खूब भाए। देर रात्रि तक युवाओं ने वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट किया। होटल, रेस्टोरेंटों में लव कपल्स की खूब भीड़ रही। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कालेजों में प्रेमी युगल प्यार की मीठी-मीठी बातें कर गुदगुदा रहे थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *