Vande Bharat Express: गोरखपुर से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, जानिए कितना लगेगा किराया

[ad_1]

PM Narendra Modi Will Visit Gorakhpur on 7 July To Flag off Vande Bharat Express Know Shedule Details in Hindi

गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सात जुलाई को रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में हरी झंडी दिखाएंगे। इसी के साथ जोधपुर से अहमदाबाद के बीच वंदे भारत को भी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उद्घाटन के दिन गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत गोरखपुर से अपराह्न 3.40 बजे रवाना होगी। रविवार से ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी। यह हफ्ते में छह दिन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है।

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, सात जुलाई को अपराह्न 3:30 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कैब-वे के पास लगे मंच पर पहुंचेंगे। यहां से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत ट्रेन को गोरखपुर से लखनऊ के बीच मंगलवार की सुबह रवाना करके सफल ट्रायल किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर से लखनऊ जाना हुआ और आसान, वंदे भारत ट्रेन का रूट फाइनल

यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:05 पर रवाना होकर 8:15 पर अयोध्या और 10:15 पर लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ से शाम 5:15 पर रवाना होकर रात 9:13 पर अयोध्या और रात 11:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी। प्रधानमंत्री पहले दिन यात्रा करने वाले रेलवे स्कूल के विद्यार्थियों से बात करते हुए वंदे भारत ट्रेन का निरीक्षण भी करेंगे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *