[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय सेना में अग्निवीर बनाने का झांसा देकर एक युवक से एक लाख 70 हजार रुपये ठगने के आरोप में तीन आरोपियों को शनिवार को वाराणसी के कैंट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सिंधौरा क्षेत्र के कटौना के जयशंकर, गरथवा के विकास मौर्य और गजोखर परसरा के चंदन कुमार के रूप में हुई है। तलाशी में तीनों के पास से 70 हजार रुपये और तीन मोबाइल बरामद हुए।
बलिया जिले के रेपुरा गांव का रहने वाला अंशू कुमार यादव बीते वर्ष नवंबर महीने में बनारस में सेना भर्ती रैली में शामिल हुआ था। दौड़ में वह सफल हुआ और मेडिकल टेस्ट में बाहर हो गया था। उसने फिर से भर्ती के लिए आवेदन करने का मन बनाया। जनसेवा केंद्र से उसे पता लगा कि उसकी आईडी और पासवर्ड बनारस स्थित सेना भर्ती कार्यालय से बंद कर दिया गया है।
एक आरोपी ने खुद को बताया सीओ का ड्राइवर
बीते दो मार्च को वह सेना भर्ती कार्यालय आया था। सेना भर्ती कार्यालय के पास ही उसे जयशंकर मिला। जयशंकर ने अंशू को बताया कि वह सीओ का ड्राइवर है। अंशू को जयशंकर ने आश्वस्त किया कि पिछले साल की रैली में वह दौड़ में सफल हुआ था। इसी आधार पर वह उसका चयन सेना में करा देगा। साथ ही जयशंकर ने शैक्षणिक दस्तावेज भी ले लिया।
ये भी पढ़ें: दिमाग हिला देने वाली घटना: जिसके कत्ल में जेल की सलाखें मिलीं, वह नोएडा में जिंदा मिली, फिर वो लाश किसकी थी?
[ad_2]
Source link