Varanasi: अनुसूचित जाति को सम्मान दे रही योगी सरकार, डॉ. लालजी प्रसाद बोले- गांवों में बनेगा आंबेडकर उत्सव धाम

[ad_1]

डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल

डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के 1336 आदर्श ग्राम डॉ. आंबेडकर उत्सव धाम के रूप में विकसित होंगे। इनमें से 28 गांव वाराणसी के हैं। उत्सव धाम ग्राम सभा की सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के अलावा महिला स्वयं सहायता समूहों का निर्माण, बाल शिक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान को गति देंगे। यह जानकारी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम व भारतरत्न डॉ आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने दी।  

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार डॉ. आंबेडकर के साथ ही अनुसूचित जाति को सम्मान देने का काम कर रही है। कहा कि लखनऊ में रामलीला ग्राउंड ऐशबाग के पास डॉ. आंबेडकर की याद में संग्रहालय बनवाया जा रहा है। ये संग्रहालय डॉ. अंबेडकर के जीवनवृत्त व दर्शन की अभिव्यक्ति होगी। वहां शोध करने की व्यवस्था होगी।

सरकारी कार्यालयों में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लगाना अनिवार्य 

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती ग्राम स्तर पर भी मनाए जाने का निर्णय किया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *