[ad_1]

वायरल वीडियो की स्क्रीनशॉट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वाराणसी के अस्सी घाट पर एक बार फिर से मारपीट का मामला सामने आया। शनिवार शाम अस्सी घाट पर होली की मस्ती के बीच दो युवकों में मारपीट हो गई। इससे घाट पर अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करा कर मामले को शांत कराया। युवकों की मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम युवकों का एक समूह ढोल लेकर अस्सी घाट पहुंचा। सभी होली की मस्ती में ढोल की थाप पर नाच रहे थे। देखते ही देखते कई और पर्यटक भी डांस करने लगे। इस दौरान डांस कर रहे दो युवकों में धक्कामुक्की के बाद कहासुनी हो गई। दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई।
मारपीट शुरू होते ही ढोल बजना बंद हो गया और पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर युवकों को अलग कर मामले को शांत कराया। मारपीट की सूचना थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंची। लेकिन तब तक हंगामा करने वाले युवक भाग निकले थे।
[ad_2]
Source link