Varanasi: आजादी के नायकों के साथ 75 मीटर तिरंगे की निकली यात्रा, वंदे मातरम गीत दिवस पर भव्य शोभायात्रा

[ad_1]

75 meter tiranga yatra started with heroes of freedom fighter in varanasi

वाराणसी में तिरंगा यात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी में त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन व हिंदू युवा वाहिनी की ओर से गुरुवार शाम वंदेमातरम गीत दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 75 मीटर तिरंगे के साथ डमरू दल व शहनाई की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इसकी शुरुआत मैदागिन स्थित गोरक्षनाथ मंदिर से हुई। मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी, महंत बालकदास, महंत योगी रामनाथ ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।

यात्रा मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, नई सड़क होते हुए गिरजाघर पर समाप्त हुई। यात्रा में भारत माता व भगत सिंह, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद समेत 25 क्रांतिकारियों व शहीदों की तस्वीर लेते हुए वाहिनी के कार्यकर्ता चल रहे थे। जगह-जगह उन पर पुष्पवर्षा हुई।

कार्यक्रम संयोजक मंडल प्रभारी अंबरीष सिंह भोला ने कहा कि ऐसे आयोजन हर वर्ष होंगे। इस शुभ अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। उधर, भारत माता मंदिर में पंडित महेंद्र प्रसन्ना ने शहनाई बजाई। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद प्रसन्ना, केदारनाथ, गोरखनाथ, सत्यनारायण, गुलाबचंद्र, मालचंद्र, गणेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *