Varanasi: एयरपोर्ट जा रहे मुख्यमंत्री की फ्लीट का रास्ता अचानक बदला, ऐसा भी क्या हुआ था

[ad_1]

वाराणसी में सीएम योगी की फ्लीट

वाराणसी में सीएम योगी की फ्लीट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के पुलिस लाइन पक्की बाजार स्थित भवन के तीसरी मंजिल पर शुक्रवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से घंटे भर में आग पर काबू पाया गया। बिजली के सामान और फर्नीचर जलकर नष्ट हो गए। कैंट पुलिस के अनुसार आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

वहीं, इस घटना के चलते एयरपोर्ट जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट का रूट बदल गया। पुलिस लाइन से न ले जाकर मुख्यमंत्री की फ्लीट को घौसाबाद से निकाला गया।  कैंट थाना अंतर्गत पुलिस लाइन पक्की बाजार निवासी भवन स्वामी सरफराज ने बताया कि संभवत: शार्ट सर्किट के चलते मकान के तीसरे तल पर आग लगी।

जब तक कुछ समझ पाते कि कमरा धुएं से भर गया और सभी सदस्य बाहर आ गए। ऊपरी मंजिल पर रखे बिजली के सामान और फर्नीचर जलने लगे। कैंट पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया। लगभग एक घंटे में दमकल की तीन गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *