Varanasi: कटी गर्दन से फूटी खून की धार, चीनी मंझे से खतरे में पड़ी दवा व्यापारी की जान

[ad_1]

चीनी मंझे से कटा गला

चीनी मंझे से कटा गला
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

वाराणसी के राजघाट पुलिस पिकेट के पास चीनी मंझे से बाइक सवार दवा व्यापारी शैलेंद्र शुक्ला (38) का गला कट गया। शुक्रवार की शाम हुई घटना के दौरान लहूलुहान हाल में व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार हालत अब सामान्य है।

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा निवासी शैलेंद्र शुक्ला का मंडुवाडीह क्षेत्र में दवा का थोक कारोबार है। शैलेंद्र शुक्ला शुक्रवार की दोपहर पड़ाव गए थे। लौटते समय बाइक सवार शैलेंद्र जैसे ही राजघाट पुलिस पिकेट के पास पहुंचे थे कि अचानक चीनी मंझा गले में फंस गया। वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरे।  कटी गर्दन से खून की धार बहने लगी। 

शैलेंद्र को राहगीरों ने उठाया और आननफानन पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए परिजनों को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद शैलेंद्र को परिजनों ने मंडुवाडीह क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि अब खतरे की कोई बात नहीं है।

परिजनों ने प्रतिबंधित चीनी मंझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चीनी मंझा आए दिन किसी न किसी के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। अभियान चलाने के बावजूद पुलिस पूरी तरह से बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रही है। 

शाहंशाहपुर में चीनी मंझे में फंसकर पक्षी घायल हो गया। उसके पंख में मंझा फंसा हुआ था। डॉ. प्रदीप कुमार ने पक्षी का इलाज किया। बताया दो दिन में घाव भरने पर पक्षी को छोड़ दिया जाएगा।

गोमती, वरुणा और काशी जोन में पड़ने वाले कई थाना क्षेत्रों में दुकान और घर से चीनी मंझे की बिक्री की जा रही है। आदमपुर थाना अतंर्गत हनुमान फाटक, कोनिया, पीलीकोठी, कोतवाली के अंबिया मंडी, दुल्लीगढ़ही, दारानगर, प्रकाश वीर मंदिर, जैतपुरा के छोहरा, बड़ी बाजार, कच्चीबाग, चौक के दालमंडी, घ्ंाुघरानी गली, चौमामा, हौजकटोरा, पत्थरगलिया, कालीमहाल, औरंगाबाद, सोनिया सहित अन्य इलाकों में चीनी मंझे की बिक्री हो रही है।

विस्तार

वाराणसी के राजघाट पुलिस पिकेट के पास चीनी मंझे से बाइक सवार दवा व्यापारी शैलेंद्र शुक्ला (38) का गला कट गया। शुक्रवार की शाम हुई घटना के दौरान लहूलुहान हाल में व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार हालत अब सामान्य है।

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा निवासी शैलेंद्र शुक्ला का मंडुवाडीह क्षेत्र में दवा का थोक कारोबार है। शैलेंद्र शुक्ला शुक्रवार की दोपहर पड़ाव गए थे। लौटते समय बाइक सवार शैलेंद्र जैसे ही राजघाट पुलिस पिकेट के पास पहुंचे थे कि अचानक चीनी मंझा गले में फंस गया। वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरे।  कटी गर्दन से खून की धार बहने लगी। 

शैलेंद्र को राहगीरों ने उठाया और आननफानन पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए परिजनों को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद शैलेंद्र को परिजनों ने मंडुवाडीह क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि अब खतरे की कोई बात नहीं है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *