Varanasi: कबाड़ी कारोबारी की चाकू से गला रेत कर हत्या, आरोपी खुद पहुंचा कोतवाली, बोला- मैंने उसे मार डाला

[ad_1]

Scrap dealer strangled to death in varanasi accused himself reached police station

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी में कोतवाली थाना अंतर्गत कालभैरव क्षेत्र में शनिवार को सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। नायक बाजार मोहल्ले में कबाड़ का कारोबार करने वाले दिनेश अग्रहरि (32) की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हत्यारोपी युवक का पिता उसे खुद लेकर कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। हत्या की जानकारी पाकर एसीपी कोतवाली, कोतवाली इंस्पेक्टर फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच पड़ताल की। इस जघन्य वारदात का कारण साफ नहीं है। 

कालभैरव मंदिर के पास स्थित नायक बाजार में फायर ब्रिगेड से सेवानिवृत कांस्टेबल वीरेंद्र नाथ मिश्रा का मकान है। आसपास के लोगों के मुताबिक शाम चार बजे के करीब कबाड़ी कारोबारी पुराने पुल निवासी दिनेश अग्रहरि रज्जू मिश्रा के मकान के पास पहुंचा।

ताबड़तोड़ चाकू से कई वार

वीरेंद्र नाथ मिश्रा का बेटा आशुतोष कबाड़ी दिनेश को अपने साथ मकान की तीसरी मंजिल पर ले गया। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। आशुतोष ने दिनेश के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए दिनेश सीढ़ियों से होते हुए नीचे की ओर भागा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *