[ad_1]
विस्तार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में कार्यरत संविदा शिक्षक अब असिस्टेंट प्रोफेसर संविदा कहलाएंगे। उनका वेतन अब 57 हजार 700 रुपये निर्धारित किया गया है। शासन के आदेश पर कार्यपरिषद ने सोमवार को हुई आपात बैठक में इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी। यह निर्णय एक अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा।
सोमवार को कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कार्य परिषद की आपात बैठक हुई। काशी विद्यापीठ की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए भी विश्वविद्यालय ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसके तहत प्रथम पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों को 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार जीतने वाले को 41 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार जीतने पर 31 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link