Varanasi: खुले में पेशाब करने वाले युवक पर लगा 100 रुपये का जुर्माना, वाराणसी नगर निगम की रसीद वायरल

[ad_1]

Youth fined Rs 100 for urinating in open Varanasi nagar nigam  receipt viral

वायरल रसीद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी शहर में सड़कों के किनारे, जहां-तहां खुले में पेशाब करना या गंदगी करना अब बहुत महंगा पड़ेगा। ऐसा करने वाले लोगों पर जुर्माना लगना शुरू हो गया है। चेतगंज क्षेत्र में खुले में पेशाब करने वाले युवक पर 100 रुपये का जुर्माना लगा है। जुर्माने की यह रसीद बहुत सोशल मीडिया पर वायरल है।

बताया जा रहा है बुधवार की शाम नगर निगम की टास्क फोर्स क्षेत्र के अतिक्रमण को चिह्नित कर रही थी। उसी समय सड़क किनारे एक ठेला संचालक पेशाब करता मिल गया। नगर निगम की टीम उसे पकड़ा और चालान करते हुए उसे रसीद थमा दी गयी। आगे कभी ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई। नगर निगम ने चालान के माध्यम से संदेश दिया है कि कृपया इधर उधर गंदगी न करें, शहर को स्वच्छ रखें और चालान से बचे।

जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर वाराणस नगर निगम इन दिनों एक्शन में है। पूरे शहर को चमकाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। गंदगी करने वालों को चेताया जा रहा है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *