Varanasi: खेल खत्म होने के बाद उद्घाटन करने आए खेल मंत्री, इंतजार में 40 मिनट देर से शुरू हुआ मैच और फिर भी…

[ad_1]

खिलाड़ियों को सम्मनित करते खेल मंत्री

खिलाड़ियों को सम्मनित करते खेल मंत्री
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

काशी तमिल संगमम की खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच खत्म होने के बाद खेल मंत्री उद्घाटन करने पहुंचे। खेल मंत्री गिरीश चंद यादव की लेटलतीफी के कारण मैत्री खेल का पहला मुकाबला भी 40 मिनट देरी से शुरू हुआ। खेल मंत्री के इंतजार में पुरुष हॉकी टीम का मैच भी पांच मिनट के लिए रोकना पड़ा। निर्धारित समय से डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे मंत्री ने उद्घाटन की औपचारिकता हॉकी स्टिक से शॉट लगाकर पूरी की। 
काशी तमिल संगमम के तहत बृहस्पतिवार को बीएचयू के एंफीथिएटर खेल मैदान स्थित एस्ट्रोटर्फ कोर्ट पर काशी तमिल मैत्री मैच खेल मंत्री के इंतजार में अपने निर्धारित समय 1:30 बजे से 40 मिनट की देरी यानी 2:10 बजे शुरू हुआ। मैच करीब डेढ़ घंटे तक चला लेकिन इस बीच भी मंत्री नहीं पहुंचेे। उद्घाटन मैच जब खत्म हुआ तब मंत्री पहुंचे।  

खेल विभाग के आयोजन में तो आए ही नहीं थे खेल मंत्री
खेल मंत्री की लेटलतीफी का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले खेल विभाग की ओर से 25 नवंबर को लालपुर स्टेडियम में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री को ही करना था। इस आयोजन में तो मंत्री पहुंचे ही नहीं थे। 

यूपी ने तमिल की टीम को दी मात 
प्रतियोगिता के पहले दिन हॉकी प्रतियोगिता हुई। पहला मैच सुबह 11 बजे महिला टीम का हुआ जिसमें कप्तान रीतू सिंह के नेतृत्व में यूपी टीम ने तमिलनाडु को 6-2 से पराजित किया। यूपी की पुरुष टीम ने तमिलनाडु को 5-1 से मात दी। भारतीय खेल प्राधिकरण और बीएचयू के समन्वय से 15 दिसंबर तक नौ खेलों की प्रतियोगिता यूपी और तमिलनाडु के बीच होगी। 

 
बोले खिलाड़ी
विजेता यूपी टीम के खिलाड़ियों ने बताया कि पुरुष टीम का उद्घाटन मैच दोपहर डेढ़ बजे होना था लेकिन आयोजकों ने खेल मंत्री की प्रतीक्षा में मैच दो बजे के बाद शुरू कराया। हालांकि मैच पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।  

विस्तार

काशी तमिल संगमम की खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच खत्म होने के बाद खेल मंत्री उद्घाटन करने पहुंचे। खेल मंत्री गिरीश चंद यादव की लेटलतीफी के कारण मैत्री खेल का पहला मुकाबला भी 40 मिनट देरी से शुरू हुआ। खेल मंत्री के इंतजार में पुरुष हॉकी टीम का मैच भी पांच मिनट के लिए रोकना पड़ा। निर्धारित समय से डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे मंत्री ने उद्घाटन की औपचारिकता हॉकी स्टिक से शॉट लगाकर पूरी की। 

काशी तमिल संगमम के तहत बृहस्पतिवार को बीएचयू के एंफीथिएटर खेल मैदान स्थित एस्ट्रोटर्फ कोर्ट पर काशी तमिल मैत्री मैच खेल मंत्री के इंतजार में अपने निर्धारित समय 1:30 बजे से 40 मिनट की देरी यानी 2:10 बजे शुरू हुआ। मैच करीब डेढ़ घंटे तक चला लेकिन इस बीच भी मंत्री नहीं पहुंचेे। उद्घाटन मैच जब खत्म हुआ तब मंत्री पहुंचे।  



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *