[ad_1]
13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण के लिए तैयार हो रही टेंट सिटी को सभी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। थीम बेस्ड शादी व अन्य समारोह के आयोजन के लिए भी यहां बुकिंग शुरू कर दी गई है। अब तक 50 से ज्यादा लोग बैक्वेंट हॉल की बुकिंग के लिए पूछताछ कर चुके हैं। हालांकि बैक्वेंट हॉल की बुकिंग 13 जनवरी को उद्घाटन के बाद ही शुरू की जाएगी।
टेंट सिटी से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, बैंक्वेट हॉल में खानपान के लिए पांच सितारा होटल की कैटरिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा यहां साज-सज्जा सहित अन्य सुविधाओं के लिए अलग-अलग कंपनियों को जोड़ा गया है। बैंक्वेट हॉल की बुकिंग करने वालों को टेंट सिटी के कॉटेज भी दिए जाएंगे।
गंगा तट के रमणीय माहौल में कांफ्रेंस और बैठकों के लिए टेंट सिटी में कांफ्रेंस हॉल भी बनाया गया है। इसमें सरकारी व गैर सरकारी संगठन व संस्थाएं अपने सेमिनार आदि का आयोजन कर सकती हैं। इसके लिए भी बुकिंग कराई जा सकती है। कांफ्रेंस हॉल में 150 से 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 15 जनवरी से इसकी सुविधा भी मिलने लगेगी।
निवान टेंट सिटी के प्रबंधक अमित गुप्ता ने कहा कि अब तक शादी व अन्य आयोजनों के लिए 50 से ज्यादा पूछताछ आ चुकी है। बैंक्वेंट हॉल की बुकिंग जल्द शुरू होगी। कांफ्रेंस हाल की बुकिंग के लिए भी लोग संपर्क कर रहे हैं।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि कांफ्रेंस हॉल को हम लोगों ने देखा है। सरकारी कांफ्रेंस के आयोजन पर भी विचार कर रहे हैं। गैर सरकारी संस्थाएं व संगठन भी आयोजन कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link