[ad_1]

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की भू-भौतिकी विभाग में एमएससी टेक चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने एक प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुलपति को भेजे ई-मेल में छात्राओं ने कहा कि प्रोफेसर अक्सर छात्राओं पर अश्लील और भद्दी टिप्पणी करते हैं।
छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर छात्राओं को धमकाते हैं। साथ ही चेहरा देखकर नंबर देते हैं। कहते हैं कि जिसको चाहूंगा उसको ही नंबर मिलेगा। जिसका चाहूं, उसका ग्रेड कम कर सकता हूं। चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का फील्ड टूर जनवरी में गया था।
वरिष्ठ छात्रा को अक्सर किया जाता है टारगेट
छात्रों ने इसकी रिपोर्ट 28 फरवरी को जमा की है, लेकिन 25 फरवरी को ही छात्रों को नंबर दे दिए गए। इसका मतलब है कि रिपोर्ट देखे बगैर ही नंबर दिए गए हैं। इस मामले की शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब कुलपति से न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है।
[ad_2]
Source link