Varanasi: जलाभिषेक करने जा रहे 38 शिवसैनिक हिरासत में लिए गए, इस शर्त पर हुए रिहा

[ad_1]

Varanasi: जलाभिषेक करने जा रहे 38 शिवसैनिक हिरासत में लिए गए, इस शर्त पर हुए रिहा

Varanasi: जलाभिषेक करने जा रहे 38 शिवसैनिक हिरासत में लिए गए, इस शर्त पर हुए रिहा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ज्ञानवापी परिसर स्थित मां शृंगार गौरी के मंदिर में दर्शन-पूजन की अनुमति शिव सैनिकों को हर वर्ष की भांति इस महाशिवरात्रि पर भी नहीं मिली। इसके विरोध में शिव सैनिकों ने शनिवार को गोदौलिया चौराहे पर अजय चौबे और घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय प्रदर्शन कर रहे 26 शिव सैनिकों को दशाश्वमेध थाने ले गए। थाने पर सभी शिव सैनिकों को हिदायत देकर छोड़ा गया। उधर, रामनगर से नगर प्रमुख हरिनारायण कसेरा के नेतृत्व में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे 38 शिव सैनिकों को शास्त्री चौक के पास हिरासत में लिया गया। सभी को रामनगर थाने से निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार रामनगर के समस्त शिवसैनिक रामपुर स्थित राम जानकी मंदिर पर शनिवार सुबह एकत्रित हुए। नगर प्रमुख हरिनारायण कसेरा के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री का माल्यार्पण कर जैसे ही शास्त्री पुल से जाने लगे तो वहां पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। पुलिस ने समस्त शिवसैनिकों को हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। वहीं पर एक सभा का आयोजन किया गया सभा को संबोधित करते हुए प्रेम प्रजापति नगर महासचिव ने कहा- हम हिंदू हैं, हमें हमारे आराध्य देव का दर्शन पूजन नहीं करने दिया जाता। 

इस कार्यक्रम में प्रेम प्रजापति नगर महासचिव, महादेव विश्वकर्माहरि ,ओम शिव, कुमार निराला ,कन्हैया सेठ, शंकर खरवार,  राधे कृष्ण ,राजाराम तिवारी ,राजेश जायसवाल, संतोष देवंशी ,प्रदीप सिंह ,भानु प्रताप सिंह, आदि प्रमुख रूप से रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *