Varanasi: ज्ञानवापी से जुड़े प्रकरण की आज नहीं हो सकी सुनवाई, अवकाश के कारण अगली तिथि तय नहीं

[ad_1]

case related to Gyanvapi could not be heard today next date not fixed due to holiday

वाराणसी कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी सिविल कोर्ट में स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण शुक्रवार को ज्ञानवापी से जुड़े एक ही प्रकृति के सात मामलों के एक साथ सुने जाने के मसले पर सुनवाई नहीं हो सकी। सुनवाई की अगली तिथि क्या होगी, इस संबंध में 24 अप्रैल को कोर्ट के खुलने के बाद ही निर्णय होगा।

इससे पहले ज्ञानवापी से जुड़े सात मामलों को एक साथ सुनवाई किए जाने संबंधी सीता साहू, रेखा पाठक, मंजू व्यास और लक्ष्मी देवी के आवेदन को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने बीते 17 अप्रैल को स्वीकार किया था।

19 पेज के विस्तृत आदेश में अदालत ने कहा था कि संबंधित न्यायालयों में जो सातों मामले लंबित हैं, वहां से उन्हें जिला जज की अदालत में स्थानांतरित किया जाता है। सातों मामलों के स्थानांतरित होकर जिला जज की अदालत में आने पर अब इस बिंदु का निर्धारण किया जाएगा कि सभी वाद समेकित किया जाना सही होगा या नहीं।

ये भी पढ़ें: गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई से उठे सियासी बवंडर का होगा समाधान, वाराणसी से शुरू हुई पहल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *