[ad_1]

BHU के विद्यार्थियों से तमिलनाडु के राज्यपाल ने किया संवाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के आमंत्रण पर तमिलनाडु दर्शन के लिए गए बीएचयू के विद्यार्थियों का दल यात्रा पूर्ण कर बृहस्पतिवार को वाराणसी के लिए रवाना हो गया है। यात्रा में दल ने राज्य में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, कला व धार्मिक महत्व के स्थलों व संस्थानों का दौरा किया। राज्य की समृद्ध विरासत से रूबरू हुए।
रवाना होने से पहले तमिलनाडु के राज्यपाल ने राजभवन में विद्यार्थियों से संवाद भी किया। उन्होंने गैर तमिल विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे तमिल सीखें तथा वृहद व समृद्ध तमिल साहित्य से खुद को भी समृद्ध करें। राज्यपाल ने सांस्कृतिक व आध्यात्मिक रूप से समृद्ध तमिलनाडु की विशिष्टताओं का उल्लेख किया। उन्होंने भारत के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक तथा सभ्यता गत उद्भव व इसे सशक्त करने में देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों के संघर्ष व योगदान को रेखांकित किया।
कहा कि भले ही प्राचीन काल में अलग-अलग रियासतें रही हों, लेकिन समाज एकजुट था। राज्यपाल ने तमिल भाषा के प्रसार तथा तमिल साहित्य को देश के विभिन्न भागों तक ले जाने पर जोर दिया। विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। पिछले वर्ष दिसंबर में काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में शामिल होने के लिए बीएचयू आए राज्यपाल ने गैर-तमिल विद्यार्थियों को आमंत्रित किया था। दल में 18 विद्यार्थी, शिक्षक डॉ. जगदीशन तथा डॉ. विगनेश अनंत भी शामिल थे।
[ad_2]
Source link