[ad_1]

Varanasi: त्रिलोचन घाट पर नहाते समय युवक की डूबने से मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आदमपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन घाट पर बुधवार को नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे बाद एनडीआरएफ और निजी गोताखोरों ने शव को बरामद किया। मृतक की शिनाख्त सिगरा के सोनिया निवासी आलोक (18 वर्ष) के रूप में हुई।
त्रिलोचन घाट पर बुधवार को युवक को डूबते हुए जब लोगों ने देखा तो उसे रस्सी फेंक कर बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया था। पुलिस के अनुसार युवक जींस और शर्ट पहने था। पिता विनोद ने बताया कि मंगलवार दोपहर में घर में ही उसे डांट पड़ी थी, इसके बाद वह नाराज होकर घर से निकल गया था।
देर शाम तक जब घर नहीं गया तो तलाश शुरू की गई। बताया कि आलोक की गुमशुदगी रिपोर्ट भी सिगरा थाने में दर्ज कराई गई थी।
[ad_2]
Source link