Varanasi: दोस्त के घर आए युवक ने फांसी लगाकर दी जान, घटना को संदिग्ध मान जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

दोस्त के घर में युवक ने लगाई फांसी

दोस्त के घर में युवक ने लगाई फांसी
– फोटो : Social Media

विस्तार

वाराणसी के अजोरपट्टी गांव स्थित एक मकान में बतौर मेहमान ठहरे सामनेघाट निवासी रतन कुमार (25) ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटना को संदिग्ध मानकर पुलिस जांच में जुट गई है।

रतन कुमार बीती रात कार से एक साथी के साथ चोलापुर थाना क्षेत्र के अजोरपट्टी गांव निवासी दोस्त हरिराम यादव के घर पहुंचा। चाय-पानी के कार चालक और रतन का दोस्त कार छोड़कर अपने गांव गहनी चले गए। पुलिस के मुताबिक, हरिराम की पत्नी कंचन यादव ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद रतन घर के सामने बने कमरे में सोने चले गए।

रविवार सुबह हरिराम कहीं चला गया। लेकिन तबतक रतन अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। कंचन यादव ने झांक कर देखा तो रतन को फांसी के फंदे से लटका पाया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। मौके पर फॉरेसिंक टीम को भी बुलाया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *