[ad_1]

                        एनडीआरएफ ने गंगा में सुरक्षा की कमान संभाली
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
                                
नव वर्ष पर गंगा में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबतस्त किए गए हैं। जल पुलिस के अलावा स्पीड बोट के जरिए पीएसी और एनडीआरएफ की टीम गंगा में तैनात की गई है। जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि रात के समय गंगा में नावों की गस्त बढ़ा दी गई है।
नव वर्ष के उत्साह आयोजन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ टीम तैनात की गई है। नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक गंगा नदी में नौकायन कर जश्न मनाते हैं। सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ दशाश्वमेध घाट की टीम को तैनात किया गया है।
इसे भी पढ़ें, New Year 2024: धमाकेदार म्यूजिक व आतिशबाजी के बीच होगी नए साल की एंट्री, लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे लोग
एनडीआरएफ टीम ने नाविकों को नौका विहार के दौरान सुरक्षा उपाय अपनाने को कहा गया। उपमहानिरीक्षक एनडीआरएफ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन को आने वाले एवं गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ टीम का यह अभियान आगामी दिवस में भी जारी रहेगा।
[ad_2]
Source link