Varanasi: नगर निगम सदन की बैठक में हंगामें के बीच पास हुए कई प्रस्ताव, पार्षद ने गंदे पानी का बोतल लहराया

[ad_1]

Dalmandi road widening and shop rent increase proposal passed in meeting of Municipal Corporation Varanasi

varanasi news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गलन और ठंड के बीच टाउनहॉल में नगर निगम सदन गरमाया रहा। हंगामे के बीच तय हुआ कि दालमंडी की सड़क चौड़ी होगी और यहां की 145 दुकानों का किराया डीएम सर्किल रेट के आधार पर तय किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेयर अशोक कुमार तिवारी ने यह प्रस्ताव पास किए।

बैठक में सीवर, पेयजल का मुद्दा गरमाया रहा। पार्षद बबलू शाह ने हाथ में दूषित पानी का बोतल लेकर लहराया और जलकल की कार्यशैली से अवगत कराया। बैठक के दौरान बिजली कट गई और अंधेरा छा गया। सफाई का मुद्दा उठा तो आनन-फानन गांधी और कस्तूरबा की प्रतिमाओं की सफाई कराई गई।

दालमंडी की सड़क चौड़ीकरण और यहां की दुकानों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव पार्षद इंद्रेश सिंह ने पेश किया। उन्होंने तर्क दिया कि मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियां आसानी से चली जाएंगी। इस प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पास किया गया। सपा पार्षद अमरदेव यादव ने कहा कि सदन के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। उपस्थिति रजिस्टर पर बिना हस्ताक्षर के सदन की कार्रवाई शुरू करने पर वैधानिक आपत्ति की। इस पर मेयर ने हस्ताक्षर किए। 

उधर, पार्षद श्याम आसरे मौर्य ने पूछा कि नगर निगम सदन का निर्माण कब तक होगा। इस पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जवाब दिया कि 2025 तक इसका निर्माण पूरा होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *