[ad_1]

मौत के बाद रखा शव (सांकेतिक)
वाराणसी के दल्लुपुर (बसनी) में पेड़ की डाली पर मफलर के फंदे से लटक युवक ने जान दे दी। शनिवार सुबह पेड़ की डाली से लटकते शव को पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार पत्नी से विवाद के बाद युवक ने यह कदम उठाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।
बड़ागांव थाना क्षेत्र के दल्लुपुर निवासी रविशंकर पटेल (30) मजदूरी करता था। शुक्रवार की रात पत्नी से किसी बात को लेकर रविशंकर का विवाद हुआ। इस बीच वह रात नौ बजे गुस्से में घर से निकल गया। सुबह टहलने निकले लोगों ने बगीचे में शीशम पेड़ की डाली से रविशंकर के शव को मफलर के फंदे से लटकता देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी।
रविशंकर की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी अचेत हो गई। घर से दो सौ मीटर की दूरी पर बगीचा में पेड़ से लटकते शव को पुलिस ने उतारा और पोस्टमार्टम को भिजवाया। बड़ागांव इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाया गया है।
[ad_2]
Source link