Varanasi: पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त करेगी पुलिस, सीपी और DM ने दिखाई हरी झंडी

[ad_1]

Varanasi Police will patrol with self balancing scooter for safety of tourists

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर सवार पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी की कमिश्नरेट पुलिस अब और स्मार्ट हो गई है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त करेगी। एक निजी बैंक ने वाराणसी टूरिस्ट पुलिस को सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर उपलब्ध कराया है। शुक्रवार को पुलिस ने दशाश्वमेध क्षेत्र में सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर का प्रदर्शन किया।

25 से ज्यादा पुलिसकर्मी जब एक साथ सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर सवार होकर एक साथ निकले तो सड़क के दोनों किनारों पर भीड़ लग गई।  पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने हरी झंडी दिखाकर पुलिसकर्मियों को रवाना किया। गोदौलिया से दशाश्वमेध तक हुए सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर के प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

भीड़ ने ताली बजाकर पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया। सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से टूरिस्ट पुलिस का काम आसान होगा। वे तत्काल पर्यटकों तक पहुंचकर उनकी मदद करेंगे। साथ ही हुड़दंगियों पर नकेल कसने में पुलिस को मदद मिलेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *